Saturday, September 14, 2013

पेट्रोल 1.63 रुपए प्रति लीटर की हुई बढ़ोत्तरी



महंगाई की मार से त्रस्त लोगों को एक और झटका देते हुए सरकारी तेल कंपंनियों ने पेट्रोल के दाम 1.63 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। बढ़ी कीमतों में वैट शामिल नहीं है। नई कीमतें आज से लागू हो जाएंगी।
पिछली बार पेट्रोल के दाम पहली सितंबर को बढ़ाए गए थे। तेल कंपनियों ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव 114 से ।17 डॉलर प्रति बैरल रहने के कारण अंडर रिकवरी का हवाला देते हुए पेट्रोल के दाम इस महीने लगातार दूसरी बार बढ़ाए है। बढ़ी कीमतों के हिसाब से दिल्ली में पेट्रोल के दाम वैट सहित 76.06 रुपए प्रति होंगे।
तेल विपणन करने वाली सबसे बड़ी सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने यहां जारी बयान में कहा कि पिछले एक पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 114.44 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर 117.40 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। इस दौरान अमेरिकी मुद्रा की तुलना मं रुपया भी 63.88 रुपये प्रति डॉलर से गिरकर 66.02 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया है।
कंपनी ने कहा है कि इसके मद्देनजर आज मध्य रात्रि से उसे पेट्रोल की कीमतें बढ़ानी पड़ी है। उसने कहा है कि वर्तमान स्थिति में डीजल की बिक्री पर उसे 14.50 रुपये प्रति लीटर केरोसिन 36.83 रुपये प्रति लीटर और रसोई गैस पर 470.50 रुपये प्रति सिलेंडर का नुकसान हो रहा है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद देश के चार महानगरों में पेट्रोल की कीमत इस प्रकार होगी-
महानगर--- पूर्व कीमत ------बढ़ने के बाद कीमत प्रति लीटर में
दिल्ली..............74.10.................76.06
कोलकाता.........81.57...................83.63
मुंबई...............81.57....................83.62
चेन्नई..............77.48...................79.55






1 comment:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Receive All Free Updates Via Facebook.